राज्यपाल ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Spread the love

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गुरुवार को लोकभवन से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 के लिए हिमाचल प्रदेश के चयनित प्रतिभागियों को औपचारिक रूप से फ्लैग ऑफ किया। हिमाचल प्रदेश से चयनित प्रतिभागी भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग / यूथ फेस्टिवल-2026 में भाग लेंगे। इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित मंच पर हिमाचल प्रदेश से 70 प्रतिभागी  राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसमें 65 युवा व 5 एस्कॉर्ट शामिल हैं। यह कार्यक्रम 9 से 12 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी यंग लीडर्स को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय स्तरीय इस प्रतिस्पर्धा में अपने विचारों को दृढ़ता से प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा हार या जीत अधिक मायने नहीं रखती बल्कि विचार हमेशा प्रभावित करते हैं, जो हमेशा स्मरण रहते हैं। उन्होंने नशे के खिलाफ भी उन्हें सीख दी तथा कहा कि नशा न करने वाले युवा ही आगे बढ़कर विकसित भाग में योगदान कर सकते हैं। 

राज्यपाल ने कहा कि ऐसे मंच के लिए बौद्धिक क्षमता की आवश्यकता होती है, जिसके लिए शरीर का स्वस्थ रहना जरूरी है। शरीर स्वस्थ तभी रहेगा जब मन स्वस्थ होगा और स्वस्थ मन से भारत के विकास की आप कल्पना कर सकते हैं। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम के वाक्य का स्मरण करवाया कि सपने वे होते हैं जो जागते हुए देखे जाएं। उन्होंने कहा कि चयनित प्रतिभागियों को जो विषय दिए गए हैं, उनपर गहराई से विचार करें और गंभीरता से मन के भाव को देखें, तभी अपना संपूर्ण दे सकेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी प्रतिभागी, जो देवभूमि का हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, अपने विचारों को इस तरह प्रस्तुत करें कि अन्य भी उनकी चर्चा करें। इससे पूर्व, माय भारत, हिमाचल प्रदेश, युवा मामले एवं खेल विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार तथा जिला यूथ अधिकारी प्रदीप कुमार ने राज्यपाल का स्वागत किया। प्रदीप कुमार ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के लिए प्रदेश स्तर पर चयनित प्रक्रिया और कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एनएसएस की स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. सरोज भारद्वाज ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 की यात्रा माय भारत प्लेटफॉर्म पर आयोजित राष्ट्रव्यापी क्विज से प्रारंभ हुई, जिसमें देश भर से 50 लाख से अधिक युवाओं ने सहभागिता की। इनमें 2.5 लाख युवाओं को दस प्रमुख विषयों पर निबंध के लिए चयनित किया गया, जबकि 15,000 प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रस्तुतियों तक पहुंचे। पारंपरिक ट्रैक 677 जिलों में आयोजित किया गया, जिसमें लोक नृत्य, लोक संगीत, भाषण, कविता और चित्रकला श्रेणी में कुल 954 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालिफाई किया। 12 जनवरी को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी समापन सत्र में मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।  लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक हितेश आजाद तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *