पंचायत प्रधान पर गंभीर आरोप, महात्मा के केश काटने से साधु समाज में आक्रोश

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के सिरमाैर जिले के उपमंडल की संगड़ाह पंचायत के ग्राम सियूं में प्रधान पर मंदिर में रह रहे एक महात्मा के दाढ़ी और जटाएं जबरन काटने तथा मारपीट करने के आरोप लगे हैं। वहीं, एक महिला ने महात्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महात्मा प्रवेश गिरि ने बताया कि वह लंबे समय से ठाकुरद्वारा मंदिर आश्रम में रह रहे थे, जहां से करीब चार वर्ष पहले पंचायत के कार्यवाहक प्रधान ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें भगा दिया। इसके बाद लगनू गांव के ग्रामीणों ने उन्हें मांड बाग आश्रम में आश्रय दिया, लेकिन कथित तौर पर प्रधान का उत्पीड़न नहीं रुका। उनका आरोप है कि प्रधान ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया तथा मारपीट की और उनकी दाढ़ी और जटाएं काट दीं। इससे उन्हें गहरी मानसिक पीड़ा पहुंची। इस घटना के बाद उन्होंने पुलिस थाना संगड़ाह में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

महात्मा प्रवेश गिरि ने यह भी आरोप लगाया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पंचायत प्रधान ने उनके खिलाफ अनुसूचित जाति की महिला से छुआछूत का मामला दर्ज करवाया है और उन्हें धमकी दी जा रही है कि यदि वे केस वापस नहीं लेते हैं तो उनके खिलाफ दर्ज केस भी वापस नहीं लिया जाएगा। उधर, महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि महात्माओं के साथ इस प्रकार का व्यवहार अति निंदनीय है। यह केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरी संन्यास परंपरा का अपमान है। संन्यास आश्रम के महंत दीनदयाल पुरी ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उधर, पंचायत प्रधान ने बताया कि बाबा शराब के नशे में गांव में घूमता है। कई बार हिदायत दी गई कि इस हालत में गांव में न घूमा करें, लेकिन वह इसके बावजूद भी गांव में परिवार के घर में शराब पीकर घुस गया। उधर, एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *