धर्मशाला छात्रा माैत मामले पर सीएम सुक्खू का एक्शन, आरोपी प्रोफेसर को निलंबित करने के दिए आदेश

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की छात्रा की मौत मामले पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम सुक्खू ने शनिवार को सोलन के कंडाघाट में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि धर्मशाला में छात्रा ने अपने वीडियो बयान में जिस प्रोफेसर का नाम लिया है, उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाएगा। प्रोफेसर को निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं। मामले की और विस्तृत जांच कॉल डिटेल के साथ की जाएगी। कहा कि जो भी इसमें संलिप्त होगा, सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी

उधर, छात्रा की माैत मामले में तथ्य खोज/प्रारंभिक जांच करने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने अध्यक्ष समेत सदस्यों की समिति का गठन किया है। समिति शिक्षकों और कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न, रैगिंग और जाति संबंधी टिप्पणियों के सभी पहलुओं और कोणों को कवर करते हुए एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। समिति को तीन दिनों के भीतर निश्चित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाता है। समिति में अतिरिक्त उच्च शिक्षा निदेशक(काॅलेज, डॉ. हरीश कुमार  मानव संसाधन शिक्षा निदेशालय को अध्यक्ष, सरकारी कॉलेज ढलियारा की प्रिंसिपल डॉ. अंजू आर चौहान, सरकारी कॉलेज बैजनाथ के प्रिंसिपल डॉ. प्रदीप कुमार कौंडल और सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल नौरा डॉ. राजेश कुमार को सदस्य बनाया गया है।  को जांच करने और संबंधित रिकॉर्ड हासिल करने में मदद करेंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय में अधिक्षक ग्रेड-2 राकेश वर्मा इस जांच को करने और संबंधित रिकॉर्ड हासिल करने में कमेटी की मदद करेंगे।

इस मामले की जांच के लिए शुक्रवार को फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित कर दी है। यूजीसी का कहना है कि यह घटना बेहद दुखद है। परिजनों को विश्वास दिलाते हैं कि जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें कड़ी सजा मिलेगी। छात्र और छात्राओं की सुरक्षा सबसे अहम है। उसमें किसी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यूजीसी ने धर्मशाला कॉलेज की छात्रा की मौत मामले का खुद संज्ञान लेते हुए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इसी बीच, छात्रा को जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ित करने के आरोपों के चलते हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग ने भी पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। वहीं राज्य महिला आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष विद्या नेगी  ने एसपी कांगड़ा से मामले की रिपोर्ट तलब की है।

सीएम ने कैथलीघाट में फोरलेन के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। यह परियोजना क्षेत्र में यातायात सुविधा को बेहतर बनाएगी और लोगों को सुरक्षित तथा सुगम आवागमन प्रदान करेगी। इससे पहले सीएम ने कंडाघाट में जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल, अर्की के विधायक संजय अवस्थी, कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी , कुटलैहड़ विधायक विवेक शर्मा, बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा व प्रबंध निदेशक पंकज सूद जी मौजूद रहे।

हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ ने धर्मशाला कॉलेज की छात्रा की दुखद माैत पर शोक प्रकट करते हुए छात्रा के माता-पिता व परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।   संघ हिमाचल प्रदेश सरकार से यह मांग की है कि इस घटना में जो आरोप धर्मशाला महाविद्यालय की 3-4 छात्राओं व एक प्राध्यापक पर लगे हैं, उनकी निष्पक्ष जांच की जाए। प्राध्यापक संघ का मानना है की सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों में कई विरोधाभास हैं। यह बहुत ही संवेदनशील मामला है इसे किसी भी प्रकार से राजनीतिक व जातीय रंग न दिया जाए। प्राध्यापक संघ का मानना है कि विद्यार्थियों और अध्यापकों के संबंध बहुत ही पवित्र और माता-पिता की तरह होते हैं। फिर भी सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों की गंभीरता से निष्पक्ष जांच करवाई जाए । जल्दबाजी में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *