एचपीयू शिमला के पास अब 242 कॉलेज, जिम्मेदारी बढ़ी

सरकार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) का दायर घटाए जाने के बाद चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिले के 83 कॉलेज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही एचपीयू के पास कॉलेजों की संख्या बढ़कर 242 हो गई है। इससे पहले एचपीयू के पास सात जिलों के 159 कॉलेज ही थे। कॉलेजों की संख्या बढ़ने के साथ ही एचपीयू की जिम्मेदारी भी पहले से ज्यादा बढ़ गई है। प्रदेश सरकार के कॉलेजों के जिलेवार विभाजन के आदेशों के बाद विवि ने अपने स्तर पर अधिसूचना के जारी कर स्थिति का आंकलन किया है। विवि के प्रति कुलपति प्रो. राजिंद्र वर्मा और विवि के अधिष्ठाता कॉलेज विकास परिषद प्रो. एसएस नारटा ने बताया कि एसपीयू से कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जिले के दो कॉलेजों को मिलाने के बाद अब एचपीयू के पास 242 कॉलेज हो गए हैं। इनमें सरकारी-निजी डिग्री कॉलेजों के अलावा प्रोफेशनल एवं बीएड कॉलेज भी शामिल हैं अब विवि ताजा आंकड़ों के अनुसार ही नए कॉलेजों का संचालन करेगा। मंडी विवि खुलने के बाद एचपीयू के पास 41 निजी, 68 सरकारी डिग्री कॉलेजों के अलावा 38 बीएड और 12 प्रोफेशनल कॉलेज थे। एचपीयू के पास अब 242 कॉलेजों में 63 निजी, 109 सरकारी डिग्री कॉलेज के अलावा 56 बीएड कॉलेज और 14 प्रोफेशनल कॉलेज हो गए हैं कांगड़ा जिले से 18 निजी, 29 सरकारी डिग्री कॉलेज, 16 बीएड और 2 प्रोफेशनल कॉलेजों समेत 65 कॉलेज एचपीयू में शामिल किए गए हैं। जबकि चंबा से चार निजी, दस सरकारी, दो बीएड कॉलेजों समेत कुल 16 कॉलेज और कुल्लू जिले से दो सरकारी काॅलेज एचपीयू में शामिल हुए हैं। तीन जिलों के 83 कॉलेज एचपीयू में शामिल किए जाने के बाद सरदार पटेल मंडी विश्वविद्यालय के पास अब 46 कॉलेज रह जाएंगे। इनमें 23 सरकारी डिग्री कॉलेज, एक संस्कृत, एक बीएड कॉलेज और 21 निजी डिग्री और बीएड कॉलेज शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *