अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मंगलवार सुबह बर्फ से ढकी धौलाधार की वादियों के बीच करीब 10 फीसदी दर्शकों के साथ इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का मैच शुरू हुआ। बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीत कर इंग्लैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बांग्लादेश की टीम ने सात अक्तूबर को खेले मैच में भी टास जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया था, जोकि सही साबित हुआ था। वहीं, मंगलवार को इंग्लैंड के साथ शुरू हुए मैच में भी उन्होंने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग चुनी। मैच शुरू होने से 10 मिनट बाद तक स्टेडियम में करीब 10 फीसदी ही दर्शक पहुंचे थे। हालांकि, अभी कई दर्शक स्टेडियम में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश द्वारों पर कतारों में खड़े थे। मंगलवार को भी पिछले मैच की भांति ही स्कूली और कॉलेज के विद्यार्थियों को मैच देखने के लिए बुलाया गया है, जिसके चलते स्टेडियम के दो स्टैंडों में कुछ भीड़ नजर आ रही है, जबकि अन्य स्टैंड अभी तक खाली नजर आ रहे हैं