दो उड़ानें पैक, दो का किराया 25 हजार; हवाई किराये में नहीं आई कोई कमी

भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद भी हवाई उड़ानों का किराया आसमान पर है। मैच से पहले जहां दिल्ली से धर्मशाला आने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को सस्ती फ्लाइटें नहीं मिल पा रही थीं, वहीं अब धर्मशाला से दिल्ली जाने के लिए भी महंगी हवाई टिकटें खरीदनी पड़ रही हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को मैच हुआ था। मैच देखने आने वाले क्रिकेट प्रेमी सोमवार को भी धर्मशाला में ही रुके थे। मंगलवार को दशहरा की छुट्टी और धर्मशाला से दिल्ली जाने वाली फ्लाइटों की कम संख्या के कारण क्रिकेट प्रेमी परेशान रहे। बुधवार को दिल्ली से धर्मशाला हवाई रूट पर चार फ्लाइटें शेड्यूल हैं। इनमें स्पाइस जेट, एलायंस एयर और इंडिगो शामिल हैं, लेकिन वापसी के दौरान दो ही फ्लाइटों के लिए बुकिंग हो रही हैं। सुबह 9 बजे धर्मशाला से दिल्ली जाने वाली एलायंस एयर की फ्लाइट का किराया 21,413 रुपये दर्शाया है। 8.45 बजे इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट का किराया 25,168 रुपये दर्शाया गया है। क्रिकेट प्रेमियों को जहां धर्मशाला आने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब वापसी पर महंगी दरों पर सफर करना पड़ा है। गगल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली के लिए उड़ानें भरते समय रनवे पर जहाज को पूरी गति नहीं मिल पाती है। दिल्ली से आने वाली सवारियों की अपेक्षा जाती बार कम सवारियां लेकर जहाज उड़ाया जाता है। ऐसे में धर्मशाला-दिल्ली रूट पर किराया ज्यादा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *