27 को दिल्ली जाएंगे सीएम, डिप्टी सीएम समेत सभी मंत्री, सुधीर शर्मा-राजेंद्र राणा को भी बुलाया

शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों जुट गई है। इसी को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने 27 दिसंबर को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है। बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित मंत्री भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सत्ता और संगठन के बीच समन्वय के मामले पर भी चर्चा होगी। हाल ही में नाराज चल रहे कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा को भी इस बैठक में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। साल में दो बार मंत्रिमंडल का विस्तार होने पर इन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है। नाराजगी दूर करने के लिए इन्हें जिम्मेवारी दी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार देर रात मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के घर जाकर मुलाकात की। इस बैठक के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। दिल्ली में पार्टी रणनीति कमेटी की बैठक दिल्ली में होने जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पिछले काफी समय से हाईकमान के समक्ष संगठन के सक्रिय पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेवारी देने के अलावा संगठन में बदलाव का मामला उठा चुकी है। 27 दिसंबर को होने जा रही इस बैठक में यह मामला फिर से उठ सकता है। पार्टी शीर्ष नेतृत्व भी किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहता है, ऐसे में यह भी संभावनाएं लगाई जा रही है कि संगठन में उलटफेर भी हो सकता है। इस बैठक में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, हिमाचल प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस पार्टी हाईकमान चुनाव को लेकर सक्रिय है। वहीं, बीते रोज हाईकमान ने प्रदेश के प्रभारियों को जिम्मेवारी सौंपी है। राजीव शुक्ल पहले की तरह हिमाचल के प्रभारी बने रहेंगे। उन्हें हिमाचल के साथ चंडीगढ़ का दायित्व भी सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *