# मालदीव को महंगा पड़ा भारत से पंगा; 5000 फ्लाइट टिकट, 10 हजार होटल बुकिंग्स रद्द

himachal news alert …..

New Delhi: Trouble with India proved costly for Maldives, 5000 flight tickets, 10 thousand hotel bookings cancelled. 123

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर हिंद महासागर में बसे मालदीव के नेताओं द्वारा दिए विवादित बयान अब खुद मालदीव के लिए भारी पड़ते दिख रहे हैं। सबसे बड़ी मार उसके पर्यटन कारोबार पर पड़ी है, क्योंकि मालदीव की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का खासा महत्व है।
  भारतीयों ने मालदीव के नेताओं के जरिए भारत को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मालदीव का बायकॉट करना शुरू कर दिया है। पता चला है कि हजारों की संख्या में होटल बुकिंग और फ्लाइट टिकट कैंसिल हो गई हैं। 

  सूत्रों के अनुसार साढ़े 10 हजार से ज्यादा होटल बुकिंग्स कैंसिल हो गई हैं, जबकि 5 हजार से ज्यादा फ्लाइट टिकट को भी कैंसिल कर दिया गया है। उधर, मालदीव ने उन तीन मंत्रियों को भी सस्पेंड कर दिया है, जिनकी वजह से ये विवाद शुरू हुआ था। इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूअर ऑपरेटर्स ने अनुमान लगाया है कि बायकॉट का असर अगले 20 से 25 दिनों में दिखने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *