# विधायक दीपराज ने साढ़े 12 लाख में लिया एचपी 30 बी 0001 नंबर|

परिवहन विभाग की ओर से चार वीआईपी नंबरों के लिए की गई ऑनलाइन नीलामी में सुजानपुर के प्रदीप सिंह ने 16 लाख रुपये में एचपी 84-0001 नंबर खरीदा है।

himachal fancy number auction: MLA Deepraj took HP 30B 0001 number for 12.5 lakhs.

हिमाचल परिवहन विभाग की ओर से चार वीआईपी नंबरों के लिए की गई ऑनलाइन नीलामी में सुजानपुर के प्रदीप सिंह ने 16 लाख रुपये में एचपी 84-0001 नंबर खरीदा है। वहीं करसोग के भाजपा विधायक दीपराज ने साढ़े 12 लाख रुपये में एचपी 30 बी 0001 नंबर लिया है। धर्मशाला के नेकराम ने साढ़े 8, कुमारसैन के नितिन गोयल ने भी साढ़े 8 लाख रुपये की बोली लगाकर वीआईपी नंबर खरीदा है। परिवहन विभाग को इससे 45 लाख 50 हजार रुपये की कमाई हुई है। आरएलए सुजानपुर, कुमारसैन, धर्मशाला और करसोग में यह सीरिज खोली गई है।

यह राशि वापस नहीं होती है। बोली के न्यूनतम मूल्य की 30 फीसदी राशि जो डेढ़ लाख बनती है, जमा करानी होती है। विभाग आनलाइन बोली से अब तक 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुका है। परिवहन विभाग ने 3155 फैंसी नंबर अलाॅट किए हैं। 0001 नंबर पहले सरकारी गाड़ी के लिए आरक्षित था। विभाग ने नियम बदलकर यह नंबर अलॉट करना शुरू कर दिया है। परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप ने बताया कि आनलाइन बोली से परिवहन विभाग को करोड़ों रुपये की आय हो रही है। ऑनलाइन नंबर आवंटन करने में पारदर्शिता बरती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *