# आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित, 26.1 फीसदी अभ्यर्थी ही हुए पास|

HPTET Result: Result of teacher eligibility test of eight subjects declared, only 26.1 percent candidates pass

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर में आयोजित हुई आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 26.1 फीसदी रहा है। 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर में आयोजित हुई आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट(www.hpbose.org) पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा परिणाम 26.1 फीसदी रहा है। बोर्ड ने नवंबर जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, उर्दू और पंजाबी विषय के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि अस्थायी उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों को लेकर परीक्षार्थियों की ओर से दर्ज आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के बाद अंतिम उत्तरकुंजी तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम संबंधी जानकारी के लिए परीक्षार्थी दूरभाष नंबर 01892242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।  

यहां देखें किस विषय में कितने उम्मीदवार पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *