चाइल्ड लाइन ने पुलिस की सहायता से गुमशुदा बच्चे को भेजा शिमला
हरिद्वार में अकेला मिला था बच्चा, कांगड़ा के गगरेट की पूछ रहा था बस
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। चाइल्ड लाइन सिरमौर की टीम ने पुलिस की सहायता से हरिद्वार से मिले गुमशुदा बच्चे को नाहन से 130 किलोमीटर दूर ओपन शेल्टर होम ब्योलिया पंथाघाटी शिमला भेजा।
जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन को सूचना मिली थी कि एक परिचालक ने कच्चा टैंक पुलिस चौंकी नाहन में एक बच्चा सौंपा है। यह बच्चा उसे हरिद्वार में अकेला घूमता मिला था। बच्चा, गगरेट कांगड़ा की बस पूछ रहा था। बच्चे को अकेला देखकर परिचालक उसे हरिद्वार-रोहडू बस से नाहन ले आया और कच्चा टैंक पुलिस चौकी को सूचित किया।पुलिस ने बच्चे द्वारा बताए पते पर जिला कांगड़ा के उस गांव के प्रधान से संपर्क किया। उसने बच्चे की सूचना उसके माता-पिता को देने की बात कही। बच्चे के माता-पिता के आने तक पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति सिरमौर के समक्ष पेश किया। यहां से बच्चे को ओपन शेल्टर होम ब्योलिया पंथाघाटी शिमला भेजने के आदेश जारी किए।
इसके बाद चाइल्ड लाइन सिरमौर टीम के काउंसलर राजेन्द्र सिंह और पुलिस कांस्टेबल सुरेंद्र ने बच्चे को ओपन शेल्टर होम ब्योलिया पंथाघाटी शिमला पहुंचाया। काउंसलर राजेंद्र सिंह ने बताया कि यदि कोई बच्चा लेने आता है तो उसे नियमानुसार उनको दिया जा सकता है।