खाली सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन और प्रोसेसिंग शुल्क वसूलेगा एचपीयू

Spread the love
HPU shimla will charge application and processing fee for admission on vacant seats

हिमाचल प्रदेश विवि (एचपीयू) ने स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की खाली सीटों को भरने के लिए इस बार प्रवेश प्रक्रिया में ही बदलाव कर दिया है। पहली बार बदली प्रवेश प्रक्रिया के तहत एचपीयू पीजी की खाली सीटों को भरने के लिए कुछ शर्तें लगाकर छात्र-छात्राओं को आवेदन का मौका देने वाला है। इतना ही नहीं, एचपीयू सब्सिडाइज्ड और नॉन सब्सिडाइज्ड श्रेणी की सीटें भरने को प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 700, मेरिट आधारित कोर्स के लिए 500 रुपये फीस भी वसूल करेगा। फिर चाहे छात्र ने एडमिशन के लिए पहले ही आवेदन फीस चुका ली हो। हालांकि, यह परोक्षरूप से छात्र-छात्राओं पर अतिरिक्त फीस थोपी गई है।

 एचपीयू के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने सभी शैक्षणिक विभागों को कार्यालय आदेश जारी किए हैं। आदेशों में तय प्रक्रिया के अनुसार ही विभाग खाली सीटों के लिए फिर से आवेदन आमंत्रित करेंगे। अधिष्ठाता अध्ययन ने विभागों से तीन अगस्त तक खाली सीटों का ब्योरा और सीट भरने के लिए आवेदन मंगवाने से संबंधित जानकारी मांगी है। इसी के आधार पर एचपीयू पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने को एडमिशन पोर्टल खोलेगा। बता दें कि यह पहला मौका होगा जब विवि खाली सीटें भरने के लिए फीस की वसूली करेगा। पहले खाली सीटों पर वीसी की मंजूरी पर प्रवेश दिया जाता था। डीएस कार्यालय के सर्कुलर के मुताबिक प्रवेश, आवेदन और सीट आवंटन के लिए तीन नियमों के अनुसार सीटें भरी जानी हैं।

कुछ विभागों ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया 
नए नियमों के तहत विवि के कुछ विभागों ने आवेदन मांगने शुरू कर दिए हैं। इसको लेकर वेबसाइट पर जानकारी अपलोड कर दी गई है। विवि में प्रवेश प्रक्रिया 27 जुलाई को समाप्त हो चुकी है, लेकिन अधिक सीटें खाली रहने के कारण अब विभागों को दाखिले के लिए फिर से पोर्टल शुरू करना पड़ रहा है।

ये तय की गई हैं शर्तें 
ऐसे छात्र जिन्होंने पीजी की सब्सिडाइज्ड और नॉन सब्सिडाइज्ड सीट के लिए आवेदन किया, मगर मेरिट में होने के बावजूद सीट मिली, उन्हें प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्स के लिए 700, मेरिट आधारित कोर्स में प्रवेश के लिए 500 फीस चुकानी होगी, तभी उन्हें सीट आवंटित की जाएगी। जिन विभागों में सीटें खाली हैं और इसके लिए प्रवेश परीक्षा में अपीयर हुए विद्यार्थी भी उपलब्ध हैं, ऐसे छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए तय किए प्रवेश परीक्षा के न्यूनतम प्राप्तांक की सीमा को कम कर सीटें भरने की अनुमति विभागों को दी गई है। जहां खाली सीटें उपलब्ध हैं, मगर ऐसे छात्र उपलब्ध नहीं हैं जिन्होंने प्रवेश परीक्षा नहीं दी हो। ऐसे विभागों के विभागाध्यक्ष को पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए तय क्वालिफाइंग एग्जाम यानि स्नातक डिग्री कोर्स के प्राप्तांक की मेरिट आधार पर प्रवेश देने की अनुमति होगी। 

हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला में पहले राउंड में 146 सीटों पर दाखिले
 हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला में बीटेक की पहले राउंड की काउंसलिंग पूरी कर ली गई है। बीटेक के तीन ट्रेड में 146 सीटें भरी हैं। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में 50, इलेक्ट्रिकल ट्रेड में 54 और सिविल में 42 सीट भरी गई हैं। तीनों ट्रेड में 73-73 सीटें हैं। बाकी बची सीटों के लिए काउंसलिंग चल रही है। कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया के लिए तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में काउंसलिंग का दौर जारी है। इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस ट्रेड में बच्चे अधिक रुझान दिखा रहे हैं। इनमें सीटें जेईई मेन और एचपीसीईटी के आधार पर भरी जा रही हैं। बता दें कि बंदला कॉलेज में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ट्रेड पिछले साल ही शुरू हुआ था। पिछली बार भी बच्चों ने ट्रेड में खासी दिलचस्पी दिखाई थी और सभी 76 सीटें भर गई थीं। इस बार भी सभी सीटें भरने के आसार हैं। बंदला कॉलेज के प्राचार्य हिमांशु मोंगा ने बताया कि पहले दौर की काउंसलिंग में 146 सीटें भरी जा चुकी हैं। बाकी सीटों को भरने के लिए तकनीकी विवि हमीरपुर में काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। जल्द इी इसे पूरा कर लिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *