हिमाचल के कुछ भागों में इस दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना, जानें 3 नवंबर तक का पूर्वानुमान

Himachal Weather: imd  forecast of rain and snowfall in some parts state

हिमाचल प्रदेश सहित पूरे उत्तर-पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में लगातार शुष्क मौसम बना हुआ है। शिमला सहित अन्य भागों में आज भी माैसम साफ बना हुआ है। वहीं माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर 29 अक्तूबर को बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। इसके बाद 30 अक्तूबर से 3 नवंबर तक माैसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। उधर, राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है। 

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 12.0, सुंदरनगर 12.2, भुंतर 9.8, कल्पा 5.6, धर्मशाला 14.0, ऊना 14.6, नाहन 17.5, पालमपुर 11.5, सोलन 11.0, मनाली 8.2, कांगड़ा 14.3, मंडी 14.1, बिलासपुर 17.2, हमीरपुर 14.7, चंबा 13.2, डलहाैजी 15.4, कुफरी 11.4, कुकुमसेरी 1.3, नारकंडा 10.1, रिकांगपिओ 8.5, धाैलाकुआं 17.3, समदो 6.5, कसाैली 15.1, पांवटा साहिब 20.0, ताबो -1.6, मशोबरा 12.9 व सैंज में 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

1 से 28 अक्तूबर तक सामान्य से 97 फीसदी कम बारिश
राज्य में पोस्ट मानसून सीजन के दाैरान   1 से 28 अक्तूबर तक सामान्य से 97 फीसदी कम बारिश हुई है। इस अवधि के दाैरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमाैर व सोलन जिले में बारिश की बूंद तक नहीं बरसी। जबकि कांगड़ा में सामान्य से 94, किन्नाैर 98, लाहाैल-स्पीति 99, मंडी 83, शिमला 99 व ऊना में 53 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *