
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में भारत को चार विकेट से जीत मिली। यह मैच कई मायनों में यादगार रहा, लेकिन सिर्फ स्कोरबोर्ड या रिकॉर्ड्स की वजह से नहीं, बल्कि एक ऐसे छोटे पर बेहद दिल छू लेने वाले पल की वजह से, जिसने दर्शाया कि विराट कोहली सिर्फ महान बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी उतने ही विनम्र हैं।
37 वर्षीय विराट कोहली ने इस मुकाबले में 93 रन की शानदार पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 28,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए और इस ऑल-टाइम लिस्ट में अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर उनसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। शतक से महज सात रन दूर रहकर आउट होना थोड़ा निराशाजनक जरूर था,
लेकिन उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका कोई मुकाबला नहीं।मैच खत्म होने के बाद जब खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे, तब विराट कोहली वहीं रुक गए। उन्होंने बड़ौदा क्रिकेट अकादमी ग्राउंड स्टाफ से बातचीत की, उनके साथ मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवाईं और यह सब तब जबकि स्टेडियम लगभग खाली हो चुका था। यह दृश्य कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
दबाव में कोहली फिर चमके
301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने शुभमन गिल (56) और श्रेयस अय्यर (49) के साथ अहम साझेदारी निभाई। अंत में केएल राहुल और हर्षित राणा के तेजतर्रार कैमेयो ने 49वें ओवर में भारत को जीत दिलाई। हालांकि, ज्यादातर दर्शकों को शतक की उम्मीद थी, लेकिन 93 रन की क्लासिक कोहली चेज ने भी उन्हें पूरा पैसा वसूल करा दिया।
