अर्की में भीषण अग्निकांड: 10 के जिंदा जलने की आशंका, एक शव और पांच के अवशेष बरामद

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नगर पंचायत अर्की के वार्ड नंबर-06 में रविवार देर रात भीषण अग्निकांड में पांच भवन और आठ दुकानें जलकर राख हो गए। अग्निकांड में 10 लोगों के जिंदा जलने की आशंका है। 10 वर्षीय एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। पांच लोगों के जले हुए अवशेष मिले हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। चार लोग अभी तक लापता हैं। नौ लोग नेपाल और एक बच्चा बिहार का है। इनमें दो दंपती और उनके पांच बच्चे शामिल हैं। एनडीआरएफ, प्रशासन की टीमें जेसीबी लगातार मलबा हटाकर लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं।  सर्च ऑपरेशन में डॉग स्क्वायड की  भी मदद ली जा रही है।  बताया जा रहा है कि सबसे पहले पांच मंजिला भवन में ऊपरी मंजिल में आग लगी और फिर साथ लगते पांच भवन आग की चपेट में आ गए। इसमें आठ दुकानें भी जलकर राख हो गईं। इनमें दो कपड़े, एक मन्यारी, एक घड़ी, दो जूते की दुकानें, एक बैग दुकान और एक टेलर की दुकान शामिल हैं। यूको बैंक की ब्रांच तक भी लपटें पहुंची मगर उसे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलने पर सुबह करीब 4:30 बजे अग्निशमन विभाग की चार टीमें मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने में करीब नौ घंटे लगे। दोपहर करीब 1:30 बजे आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार आग की घटना रविवार देररात 3:00 बजे हुई। आशंका जताई जा रही है कि इसमें भवन की तीसरी मंजिल में नेपाली मूल का परिवार रहता था। उन्होंने रात को अंगीठी जलाकर अंदर रख दी। भवन लकड़ी का था और देररात अंगीठी से सुलगी आग उसमें लग गई। आग लगने का लोगों को उस समय पता चला जब एक के बाद एक सिलिंडर फटने लगे। लगातार नौ धमाके हुए। आग एक भवन से दूसरे भवन में भड़की। एक भवन की तीसरी मंजिल में कपड़े की एक दुकान में सोया हुआ बिहारी मूल का एक 10 वर्षीय बच्चा भी इसकी चपेट में आ गया। सुबह करीब 6:15 बजे उसे निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, फायर स्टेशन अर्की के अलावा फायर ब्रिगेड बनलगी, बालूगंज (शिमला) और अंबुजा के अग्निशमन वाहन और आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान दो लोगों के बुरी तरह से जले गए अवशेष बरामद हुए। उनकी पहचान नहीं हो पाई है। मंगलवार सुबह तीन और अवशेष मिले हैं, जिनकी पहचान नहीं हुई है। राजस्व अधिकारी विपिन वर्मा ने बताया कि नेपाली मूल के नौ परिवार मकान में रहते थे, जिसमें सात परिवारों को सुरक्षित निकाला गया। बिहारी मूल के प्रियांशु की उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हुई। मृतक के परिवार को फौरी राहत के तौर पर 25-25 हजार रुपये दिए गए।

कांशी राम (42) पुत्र हरिराम, टीका (30) पत्नी कांशी राम, कुमारी अनु (13) पुत्री कांशी राम, संदीप (8) पुत्र कांशी राम, धनबहादुर (33), कविता पत्नी धनबहादुर (32), राधा (16) पुत्री धनबहादुर, रेनुका (11) पुत्री धनबहादुर, रेजान (1.6 साल) पुत्र धनबहादुर। सभी नेपाल के गांव सन्याल जिला करनाली के रहने वाले हैं।

अर्की में अग्निकांड में एक शव बरामद हुआ है जबकि दो के अवशेष मिले हैं। सात लोग लापता हैं। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जरूरी सबूत लिए हैं। जिनके अवशेष मिले हैं, उनकी पहचान के लिए परिजनों-रिश्तेदारों के डीएनए जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं।-गौरव सिंह, एसपी सोलन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *