
अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी के मुंबई वाले घर में चोरी हो गई है। डुप्लीकेट चाबियों की मदद से चोर ने लाखों की नकदी साफ कर दी। इस मामले में जब छानबीन की गई तो मालूम चला कि इस घटना को मनोज तिवारी के एक पूर्व कर्मचारी ने अंजाम दिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर-सिंगर व भाजपा सांसद मनोज तिवारी के मुंबई वाले घर में करीब 5.40 लाख रुपये की चोरी की घटना सामने आई है। यह घटना अंधेरी वेस्ट के शास्त्री नगर इलाके में सुंदरबन अपार्टमेंट में घटी। आरोप है कि चोरी की घटना को अभिनेता के ही एक पूर्व कर्मचारी ने अंजाम दिया। मनोज दिवारी के मैनेजर ने इस मामले में अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
चोरी की घटना को दो बार में अंजाम दिया गया। दरअसल, मनोज तिवारी के घर से बीते वर्ष जून में भी चोरी हुई थी। तब चोर ने करीब 4.40 लाख रुपये साफ किए थे। मगर, तब चोर का पता नहीं चल पाया था। बीते 15 जनवरी 2026 को एक बार फिर इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान एक लाख रुपये चोरी किए गए। चोर ने डुप्लीकेट चाबी की मदद से घटना को अंजाम दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज तिवारी के साथ करीब 20 वर्ष से काम कर रहे उनके मैनेजर प्रमोद जोगेंद्र पांडे ने शिकायत दर्ज कराई है।
