
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में घुमारवीं क्षेत्र में धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। एक महिला ने थाना घुमारवीं में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पति ने बिना तलाक अथवा किसी वैधानिक प्रक्रिया के उनका नाम धोखे से परिवार रजिस्टर से कटवा दिया और किसी अन्य महिला को अपनी पत्नी के रूप में दर्ज करवा दिया।
इतना ही नहीं, परिवार रजिस्टर में फर्जी संतानों की प्रविष्टियां भी करवाई गईं। शिकायतकर्ता के अनुसार वह उक्त व्यक्ति की पत्नी है और उनके बीच किसी भी प्रकार का तलाक या कानूनी अलगाव नहीं हुआ है। इसके बावजूद आरोपी ने अपने निजी स्वार्थ के चलते सरकारी रिकॉर्ड में गलत जानकारी दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच के दौरान नगर परिषद घुमारवीं से संबंधित परिवार रजिस्टर का रिकॉर्ड मंगवाया गया।
नगर परिषद से प्राप्त दस्तावेजों में यह स्पष्ट हुआ कि शिकायतकर्ता का नाम परिवार रजिस्टर से हटाकर किसी अन्य महिला को पत्नी के रूप में दर्ज किया गया है, जबकि इसके लिए कोई वैध कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी। पुलिस ने पति सहित अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी संदीप धवल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिलाय है। जांच जारी है।
