
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश मंत्रिमंडल में जल्द विस्तार और बदलाव किया जाएगा। मंत्रियों की परफॉर्मेंस भी देखी जाएगी। मुख्यमंत्री मंगलवार को मनाली में राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल के शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सेब के आयात शुल्क को घटाने के मामले को लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बात की है। इससे हिमाचल प्रदेश के बागवानों को नुकसान होगा।
जल्द ही हिमाचल के बागवान और बागवानी विभाग के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री के समक्ष अपने विचार रखने के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मनाली के विकास के लिए हर संभव प्रयास होंगे। कहा कि आज करोड़ों के शिलान्यास और उदघाटन किए हैं। इसके बाद सीएम ने हरी झंडी दिखाकर विंटर कार्निवल का शुभारंभ किया।
