VIP कल्चर पर बवाल! कांग्रेस अध्यक्ष का काफिला हूटर-पायलट के साथ, BJP ने घेरा

Spread the love

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं रेणुका विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय कुमार का काफिला हूटर और पायलट गाड़ी के साथ दौड़ रहा है। इस पर भाजपा नेता सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि यह नियमों के विपरीत है। हाल ही में हरिपुरधार बस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे विनय की गाड़ी के आगे पुलिस की पायलट गाड़ी चली। इसके अलावा नौहराधार क्षेत्र में आग लगने की घटना के बाद विधायक मौके पर पहुंचे तो इस दौरान भी उनकी गाड़ी हूटर बजाते हुए निकली।

लोगों का कहना है कि जब भी कभी यहां विधायक आते हैं तो इस प्रकार हूटर व पायलट गाड़ी का प्रयोग किया जा रहा है। यदि सरकार की तरफ से विधायकों को ऐसी सुविधाएं हैं तो अन्य सभी विधायकों को भी मिलनी चाहिए। भाजपा प्रवक्ता प्रताप रावत ने कहा कि विनय कुमार अब केवल विधायक के पद पर हैं। ऐसे में विधायक रहते हुए इस प्रकार की सुविधाएं नहीं लेनी चाहिए कि जब विधायक विधानसभा के उपाध्यक्ष के पद पर थे, तब यह सुविधाएं उनके लिए थीं। लेकिन अब उन्होंने इस पद से त्यागपत्र दे दिया है। उधर, विनय कुमार ने बताया कि भाजपा का काम आरोप लगाने का है। हर विधायक की गाड़ी में हूटर लगा है।

विधानसभा सदस्यों के लिए पायलट और एस्कॉर्ट की सुविधा आम तौर पर केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में अनिवार्य नहीं है। हालांकि, राज्य विशिष्ट नियमों, खतरे की आशंकाओं और सुरक्षा आकलन के आधार पर प्रदान कर सकते हैं। हिमाचल सरकार ने भी विधायक या पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष को पायलट या एस्कॉर्ट सुविधा देने के नियम नहीं बनाए हैं।

इस मामले में उन्हें सरकार की तरफ से पत्र मिला है। पत्र में कहा गया है कि विधायक विनय कुमार विधानसभा उपाध्यक्ष के पद पर रहे हैं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक क्लियर करने के लिए पायलट वाहन लगाया जाए। -एनएस नेगी, एसपी सिरमौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *