एचपीयू CDOE के छात्रों पर बढ़ा बोझ, पढ़ाई हुई 20% तक महंगी

Spread the love

हिमाचल प्रदेश विवि (एचपीयू) के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) से यूजी और पीजी की पढ़ाई महंगी हो गई है। नए विद्यार्थियों को अब 20 प्रतिशत अधिक फीस भरनी होगी। ईसी की मंजूरी के बाद सीडीओई ने नया फीस स्ट्रक्चर लागू कर दिया है। इस बीच, सोमवार से सीडीओई ने नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। एचपीयू की कार्यकारी परिषद (ईसी) ने हाल ही में प्रवेश शुल्क समेत फीस में 20 प्रतिशत तक वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। अब नए फीस स्ट्रक्चर के अनुसार बीए प्रथम वर्ष की सालाना फीस 6,240 रुपये होगी, जबकि पहले 4,800 रुपये थी। वहीं, बीकॉम की फीस 5,400 से बढ़कर 7,020 रुपये हो गई है। पीजी में एमए की फीस 3,300 से बढ़ाकर 4,290 रुपये तय की गई है। एमएड के लिए 4,300 की जगह 5590 रुपये देने होंगे। एमकॉम की फीस 3,600 से बढ़ाकर 4,680 रुपये तय की गई है। विवि का कहना है कि दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था के संचालन, डिजिटल संसाधनों के विस्तार समेत अध्ययन सामग्री की गुणवत्ता और परीक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए फीस में बढ़ोतरी की गई है।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए फीस दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इन वर्गों के छात्रों से पूर्व की भांति 1,000 रुपये ही लिए जाएंगे। इसमें 500 रुपये अध्ययन सामग्री शुल्क और 500 रुपये प्रवेश शुल्क शामिल रहेगा।

फीस की नई दरें सिर्फ नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों पर लागू होगी। पहले से पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से वही फीस ली जाएगी, जो उनके प्रवेश के समय निर्धारित की गई थी। इस निर्णय का उद्देश्य अध्ययनरत विद्यार्थियों पर किसी भी प्रकार
का अतिरिक्त आर्थिक बोझ न डालना है। प्रदीप कुमार, निदेशक, सीडीओई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *