मंडी की स्नेहा बनीं विंटर क्वीन, संयोगिता-इशिता के सिर भी सजा ताज; नितिन बने वॉयस ऑफ कार्निवल

Spread the love

विंटर कार्निवल मनाली में आकर्षण का केंद्र रही विंटर क्वीन प्रतियोगिता में मंडी की स्नेहा शरद सुंदरी (विंटर क्वीन) चुनी गई हैं। फर्स्ट रनर अप मनाली की संयोगिता और सेकंड रनरअप धर्मशाला की इशिता चुनी गई हैं। निर्णायक मंडल ने विंटर क्वीन के लिए टॉप 5 सुंदरियों को चुना था। प्रतियोगिता में कुल 21 सुंदरियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा वॉयस ऑफ कार्निवल के विजेता मंडी के नितिन बने हैं।

दूसरे नंबर पर सौरभ अत्री और तीसरे नंबर पर तनीषा शेट्टी रही हैं। टॉप टेन सुंदरियों में स्नेहा, इशिता, जैस्मिन, संयोगिता, कनिका, पल्लवी, प्रीति, श्रेया, नैंसी और शानवी शामिल रहीं। बता दें कि इस बार शरद सुंदरी के लिए मंडी, कुल्लू और मनाली में ऑडिशन हुए थे। इनमें कुल 21 सुंदरियों का चयन किया गया था।

विजेता प्रतिभागियों को स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने नकद राशि देकर सम्मानित किया। विजेता शरद सुंदरी को एक लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। फर्स्ट रनरअप को 50 हजार और सेकेंड रनरअप को 30 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा वॉयस ऑफ कार्निवल के विजेता को 50 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहे प्रतिभागी को 30 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 30 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *