
शिमला जिले के उपमंडल रामपुर बुशहर में भालुओं के आतंक का कहर लगातार जारी है। बीती रात नीरथ पंचायत के डोईधार गांव में भालू ने गोशाला में घुसकर गाभिन गाय पर हमला किया। इससे गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय निवासी रामानंद मेहता ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर भालू पकड़ने और गाय के इलाज की मांग की है। स्थानीय युवा विशाल, अनिल, विजय अंकुश ने बताया कि पिछले तीन महीने से इस क्षेत्र में भालू के हमले हो रहे हैं, जिसमें एक गाय की मौत और तीन मवेशी घायल हुए हैं। बीती रात भी भालू ने रामानंद मेहता के घर के साथ बनी गोशाला का दरवाजा तोड़कर गाय को लहूलुहान कर दिया।
उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय ग्राम पंचायत के साथ वन विभाग, पशुपालन विभाग और पुलिस प्रशासन को दी। इससे पहले, 13 जनवरी की रात को बड़ाच में एक व्यक्ति की गोशाला का दरवाजा तोड़कर गाय को मौत के घाट उतार दिया गया। ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है। हालांकि, 12 दिसंबर को नावण गांव में एक मादा भालू और उसके दो शावकों को वन विभाग ने पकड़ लिया था, लेकिन इसके बावजूद भालुओं के हमले जारी हैं। लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द भालू को पकड़ने की मांग की है। वन विभाग का कहना है कि भालू को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जा रहे हैं।
