
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को नई में केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग, जल संसाधन एवं नदी विकास मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। इस दाैरान सीएम ने हिमाचल प्रदेश से जुड़ी प्रमुख विकास परियोजनाओं पर केंद्रीय मंत्री से चर्चा की। प्रदेश में अधोसंरचना को सुदृढ़ करने से जुड़े विषयों को प्राथमिकता के साथ रखा।
