परीक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव: HP Board की ‘तीसरी आंख’ बनेंगे अभिभावक-विद्यार्थी

Spread the love

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मार्च माह से होने वाली वार्षिक परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बोर्ड प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बार अभिभावक-विद्यार्थी और शिक्षक भी बोर्ड के लिए तीसरी आंख बनेंगे। परीक्षाओं के दौरान शिक्षा बोर्ड एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा, जिस पर प्रदेश के किसी भी परीक्षा केंद्र में अगर कोई अनियमितता बरती जा रही होगी या नकल करवाई जा रही होगी, उसकी शिकायत सीधा बोर्ड मुख्यालय में कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हो रही हैं। इस बार परीक्षाओं के दौरान नकल को रोकने के लिए बोर्ड प्रबंधन ने विशेष इंतजाम करने का फैसला लिया है। इनमें सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षाओं पर नजर रखने के अलावा प्रशासनिक, शिक्षा विभाग और बोर्ड के उड़नदस्ते बनाने के साथ-साथ एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने की योजना है। बोर्ड के इस निर्णय के तहत यदि किसी परीक्षा केंद्र पर नकल, बाहरी हस्तक्षेप, परीक्षार्थियों को अनुचित लाभ या ड्यूटी में लापरवाही की शिकायत मिलती है तो उस पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा। शिकायत की जांच के लिए उड़न दस्तों को मौके पर भेजा जाएगा और दोषी पाए जाने पर संबंधित केंद्र अधीक्षक स्टाफ और परीक्षार्थियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं मार्च माह में शुरू होंगी। इस बार बोर्ड परीक्षाओं के दौरान एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। इस नंबर पर कोई भी अभिभावक-विद्यार्थी या शिक्षक किसी भी परीक्षा केंद्र में होने वाली नकल और अन्य अनियमितताओं की जानकारी सीधे बोर्ड मुख्यालय में दर्ज करवा सकेंगे। शिकायत के बाद बोर्ड की ओर से संबंधित परीक्षा केंद्र पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। – डॉ. राजेश शर्मा, अध्यक्ष, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *