कबड्डी के नेशनल टूर्नामेंट में हिमाचल को हराने का आरोप, जांच शुरू

Accusation of defeating Himachal in national kabaddi tournament, investigation begins

 महाराष्ट्र के अमरावती में चल रही अंडर-14 गर्ल्स कबड्डी नेशनल टूर्नामेंट में हिमाचल को मिली हार को लेकर जांच शुरू हो गई है। प्रदेश के हस्तक्षेप के बाद स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने महाराष्ट्र के आयोजकों से मैच काे लेकर रिकॉर्ड तलब किया है। हिमाचल की टीम ने मैच के दौरान पक्षपात करते हुए जबरन हराने का आरोप लगाया है। फेडरेशन के महासचिव और उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कमार शर्मा ने बताया कि खेल पर्यवेक्षकों, रेफरी सहित कोच से मामले की पूरी जानकारी मांगी गई है। लखनऊ स्थित फेडरेशन के सीईओ के ध्यान में मामला लाया गया है। सीईओ ने जांच के आदेश दिए हैं। 11 दिसंबर की रात करीब 11 बजे महाराष्ट्र के अमरावती में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हिमाचल और महाराष्ट्र की टीम आमने-सामने थी।

आरोप है कि मैच में निर्णायक मंडल ने हिमाचल को हराने के लिए पक्षपात किया। हिमाचल को नियमों के खिलाफ जाकर प्रतियोगिता से बाहर किया। हिमाचल कबड्डी टीम के हेड कोच सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पूरी प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। हिमाचल ने अपने मुकाबले एकतरफा जीते। प्रदेश के खिलाड़ियों को गलत तरीके से कई बार येलो कार्ड दिखाए गए। सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मैच को निर्धारित समय से तीन मिनट पहले ही समाप्त कर दिया गया। निर्णायक मंडल ने टीम के मैनेजर के साथ भी दुर्व्यवहार किया। कोच ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को दे दी गई है। सोशल मीडिया से वीडियो भी उपलब्ध करवाए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि इस तरह के मामले स्वीकार नहीं किए जाएंगे। खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए। मामले की पूरी जांच करवाई जा रही है।

बास्केटबाल संघ को 12 साल बाद प्रदेश मिला अध्यक्ष
 हिमाचल प्रदेश बास्केटबाल संघ को 12 साल बाद सुशील कुमार शर्मा के रूप में नया अध्यक्ष मिला है। कांगड़ा में आयोजित बास्केटबाल संघ के चतुर्वार्षिक चुनाव में नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। इसमें सुशील कुमार शर्मा का अध्यक्ष, मुनीष शर्मा को सचिव और सुरेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। मुनीष शर्मा को 12 साल से संघ के प्रदेशाध्यक्ष पद की कमान संभाल रहे थे। इस बार उन्होंने नए सदस्यों को अध्यक्ष नियुक्त करने की पेशकश की। हिमाचल प्रदेश बास्केटबाल संघ के चतुर्वार्षिक चुनाव कांगड़ा में रिर्टनिंग अधिकारी एडिशनल एडवोकेट जनरल जितेंद्र शर्मा देखरेख में हुए। इस अवसर पर बास्केटबाल फेडरेशन ऑब्जर्वर जुगराज सिंह और अनिल मेहता, ओलंपिक एसोसिएशन आब्जर्वर सतिंदर तरैन, युवा सेवाएं खेल विभाग से सतिंदर शर्मा भी उपस्थित रहे।

इसके अलावा संघ के पूर्व महासचिव अजय सूद को संगठन में सीईओ और बृजेन्द्र शील को चेयरमैन नियुक्त किया गया। इसके साथ ही अशोक भुट्टो को पुरुषों वर्ग में चयन समिति का चेयरमैन और बृज मोहन को कन्वीनर नियुक्त किया गया है। महिला वर्ग में राजकुमार राणा को चयन समिति का चेयरमैन बनाया गया और संदीप मित्तल कन्वीनर नियुक्त किया गया है। भावना शर्मा, दीपक साहनी, सुरेश रनौत, मनोज चड्ढा, केके नेगी को उपाध्यक्ष, उमेश पाल को टेक्निकल चेयरमैन और संजय ठाकुर को रेफरी बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है। डॉ. प्रवीण रनौत, मदन बोध, बलवंत सिंह, राकेश कुमार, छुंकी देवी, पवन कुमार, विनोद बराड़, धर्म सिंह, हरमेश, अमिता सैनी, राजू और रचना शर्मा को एक्जीक्यूटिव सचिव बनाया गया। इस मौके पर प्रदेश बास्केटबाल संघ के संरक्षक केआर गर्ग, जिला सोलन महासचिव राज कुमार पाल, राकेश ठाकुर, जगमोहन, सुरेश और विनय कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *