सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे की लत पर चिंता जताई है। कंगना ने कहा कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो हिमाचल भी पंजाब के कुछ गांवों जैसा हो जाएगा जहां सिर्फ विधवाएं और महिलाएं बची हैं।
हिमाचल प्रदेश में बढ़ती नशे की लत को लेकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के बयान पर मंडी से सांसद कंगना रनौत ने समर्थन जताया और कहा कि ड्रग्स की स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो हिमाचल भी पंजाब के कुछ गांवों जैसा हो जाएगा जहां सिर्फ विधवाएं और महिलाएं बची हैं। कंगना ने कहा कि पाकिस्तान से पंजाब होते हुए हिमाचल में ड्रग्स पहुंच रही हैं और इसका सीधा असर युवाओं और परिवारों पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चे मां-बाप के गहने, गाड़ियां बेच रहे हैं, खुद को कमरे में बंद कर ले रहे हैं, फर्नीचर तोड़ते हैं, रोते-चिल्लाते हैं। ये मौत से भी बदतर स्थिति है।