रोहतांग दर्रा सहित लाहाैल की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी, तापमान गिरा

Light snowfall on the high peaks of Lahaul including Rohtang Pass

 हिमाचल प्रदेश के लाहौल की ऊंची चोटियों के साथ रोहतांग दर्रा में सोमवार दोपहर के आसपास हल्की बर्फबारी हुई है। हालांकि, माैसम विभाग की ओर पूरे प्रदेश में माैसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया था। बर्फबारी से घाटी में शीतलहर और बढ़ गई है। घाटी में सुबह से बादल छाए हुए थे और दोपहर बाद अचानक फाहे गिरना शुरू हुए। जबकि कोकसर व ग्रांफू में भी फाहे गिरे। इस दाैरान कोकसर सैर-सपाटे के लिए पहुंचे पर्यटकों ने फाहों में खूब मस्ती की। 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से सोमवार दोपहर 3:00 बजे जारी किए अपडेट के अनुसार लाहाैल-स्पीति व किन्नाैर जिले के एक-दो स्थानों पर आज हल्की बर्फबारी हो सकती है। हालंकि, इससे पहले सुबह 10:00 व दोपहर 1:00 बजे जारी बुलेटिन में 22 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान था।  वहीं अगले 48 घंटों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद अगले 2-3 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व कांगड़ा जिले में आगामी पांच दिनों के दाैरान शीतलहर चलने का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 10.9, सुंदरनगर 1.1, भुंतर 0.0, कल्पा 0.6, धर्मशाला 4.0, ऊना -0.7, नाहन 6.9, पालमपुर 3.5, सोलन 1.6, मनाली 3.5, कांगड़ा 3.5, मंडी 1.9, बिलासपुर 2.4, हमीरपुर 0.7, चंबा 2.5, जुब्बड़हट्टी 5.0, कुफरी 10.5, कुकुमसेरी -7.1, नारकंडा 8.3, भरमाैर 7.0, रिकांगपिओ 2.2, सेऊबाग 1.5, धाैलाकुआं 4.7, बरठीं -0.2, समदो -3.8, पांवटा साहिब 6.0, सराहन 5.2, देहरा गोपीपुर 7.0, ताबो में -10.6 व बजाैरा में 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *