हिमाचल के पांच जिलों में तीन दिन शीतलहर चलने का ऑरेंज-येलो अलर्ट, जानें माैसम पूर्वानुमान

Himachal Weather:  Severe Cold Wave orange alert for lower hilly and plain areas of state, know forecast

हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों के लिए तीन दिन तेज शीतलहर चलने का अलर्ट जारी गया है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले 7 दिनों तक निचले पहाड़ी, मैदानी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर चलने के असार हैं। 18 से 20 दिसंबर के दौरान बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी व ऊना जिले के कुछ इलाकों में तेज शीतलहर चलने का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, अलर्ट के बीच मंगलवार को भी ऊना, सुंदरनगर और हमीरपुर व बिलासपुर में शीतलहर दर्ज की गई। राज्य के छह स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में व पांच स्थानों पर शून्य में दर्ज किया गया है। 

एक सप्ताह तक ऐसा रहेगा माैसम
माैसम केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में अगले सात दिनों तक  मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि, किन्नाैर जिले के उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। अगले 48 घंटों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद अगले 2-3 दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। 

शिमला व कल्पा में दिसंबर में दूसरा सबसे गर्म दिन दर्ज
उधर, 16 दिसंबर को कल्पा में दिसंबर में दूसरा सबसे अधिक अधिकतम तापमान (18.9 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया। इससे पहले दिसंबर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान (19.0 डिग्री सेल्सियस) 1991 में दर्ज किया गया था। वहीं, 16 दिसंबर  को शिमला में अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 2017 के बाद से दिसंबर का दूसरा सबसे अधिक तापमान था। 2017 में यह 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 7.6, सुंदरनगर 0.5, भुंतर -0.5, कल्पा 0.2, धर्मशाला 4.4, ऊना 0.4, नाहन 6.3, पालमपुर 3.0, मनाली -2.1, पालमपुर 4.2, मंडी 1.5, बिलासपुर 2.2, हमीरपुर 1.3, चंबा 1.1, जुब्बड़हट्टी 8.3, कुफरी 6.9, कुकुमसेरी -4.6, नारकंडा 5.1, भरमाैर 4.0, रिकांगपिओ 0.5, सेऊबाग 0.2, धाैलाकुआं 4.8, बरठीं -0.1, समदो 5.0, पांवटा साहिब 7.0, सराहन 5.3, देहरा गोपीपुर 6.0, ताबो -6.4 व बजाैरा में -0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *