हिमाचल की राजधानी शिमला में विंटर कार्निवल का आगाज, 250 महिलाओं ने डाली महानाटी

Shimla Winter Carnival 2024 250 women performed Mahanati Shabab Sabri Snowfall

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 24 दिसंबर यानि आज से विंटर कार्निवल का आगाज हो चुका है। मंगलवार को पहले दिन माल रोड पर 250 महिलाओं ने महानाटी डाली। इस महानाटी में सैलानी भी जमकर झूमे। इसके बाद भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड हुई। हालांकि, यह परेड रोजाना माल रोड से रिज तक आयोजित की जाएगी। कुछ समय में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी यहां पहुंचेंगे।

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सभी को किया आमंत्रित
हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “हमें बहुत खुशी है कि शिमला में बर्फबारी हुई है। शिमला में दूसरी बार विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है, मैं इसके लिए सभी को आमंत्रित करता हूं। बर्फबारी के कारण बंद हुई सड़कों को खोलने का काम शुरू हो गया है। प्रदेश में बर्फबारी होनी चाहिए क्योंकि हमारा राज्य बागवानी आधारित राज्य है, यहां सेब और दूसरे फल बड़ी मात्रा में उगाए जाते हैं। आज भी मेरी सभी इंजीनियरों के साथ बैठक हुई है। लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।”

शिमला विंटर कार्निवल में होने वाले कार्यक्रमों की सूची

  1. 24 दिसंबर को बॉलीवुड सिंगर शबाब सबरी, इंडिया गॉट टैलेंट में भाग ले चुके क्रेजी होपर्स और राजीव शर्मा प्रस्तुति देंगे।
  2. 25 दिसंबर को फेमस पहाड़ी कलाकार अरुण जस्टा, फैमिली बैंड की प्रस्तुति, चंबा, बिलासपुर, शिमला के कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
  3. 26 दिसंबर को सोलो हिमाचली कार्यक्रम के तहत किशन वर्मा, सोनिया शर्मा, अजय चौहान और अजय तोमर अपनी परफॉर्मेंस देंगे। इसके साथ ही कुल्लु, मंडी, ऊना के नृत्य को माल रोड पर पेश किया जाएगा।
  4. 27 दिसंबर को सारा जी, मिस्टर मुकूल,अर्जून गोपाल, रंजन रघुवंशी, वंदना धीमान और अर्जुन शर्मा जो एक रिएलिटी शो के होस्ट रह चुके हैं, उनके कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा किन्नौर, कांगड़ा और सोलन का नृत्य होगा।
  5. 28 दिसंबर को नाटी किंग कुलदीप शर्मा और पंजाबी सिंगर कुमार साहिल अपनी प्रस्तुति देंगे।
  6. 29 दिसंबर को हेमंत शर्मा और तन्मय चतुर्वेदी, जो सारेगामापा पार्टिसिपेंट रह चुके हैं वो अपनी प्रस्तुति देंगे। हिमाचली नृत्य में विजेता रहे जिलों की प्रस्तुति। बैंटनी कैसल में आर्ट एंड कल्चरल के कार्यक्रम और हिमाचली खाद्य व्यंजनों का स्वाद मिलेगा।
  7. 30 दिसंबर को बीते साल वॉयस ऑफ शिमला की विजेता नेहा दीक्षित, गौरव कौंडल, पंजाबी कलाकार हन्नी नेगी और तांत्रा ब्रदर्स प्रस्तुति देंगे।
  8. 31 दिसंबर को पंकज ठाकुर, नालायक फेमस बैंड की प्रस्तुती एक जनवरी को कुल्लू के इंद्रजीत, हार्मोनी ऑफ द पाइंस, जबकि दो जनवरी को फेमस पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज और वॉयस ऑफ शिमला के विजेता कलाकार परफॉर्मेंस देंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *