बीएड की 450 सीटों के लिए काउंसलिंग अब 14 से, सबसे ज्यादा 375 सीटें कला संकाय में

एचपीयू के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) ने बीएड की 450 सीटों को भरने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। पिछले दिनों बरसात की वजह इन सीटों के लिए काउंसलिंग स्थगित कर दी गई थी।  सीटों के लिए करीब 975 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कुल 450 सीटों में सबसे अधिक 375 सीटें कला संकाय में हैं। मेडिकल, नॉन मेडिकल और कॉमर्स में 25-25 सीटें हैं।काउंसलिंग 14 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर तक एचपीयू परिसर स्थित इक्डोल भवन में चलेगी।  निदेशक प्रो. संजू करोल और बीएड प्रवेश एवं काउंसलिंग कमेटी के चेयरमैन प्रो. कुलदीप सिंह कटोच ने बताया कि मेडिकल, नॉन मेडिकल, काॅमर्स की सीटों के लिए 14 को काउंसलिंग होगी। इसमें क्वालिफाइंग एग्जाम में सामान्य वर्ग में 50 फीसदी या इससे अधिक, आरक्षित वर्ग में 45 या इससे अधिक अंक लेेने वाले भाग ले सकते हैं। 15 को कला संकाय की सीटों के लिए काउंसलिंग होगी।इसमें क्वालिफाइंग एग्जाम में 60 फीसदी से अधिक अंक लेने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। 16-17 और 19 को भी कला संकाय की काउंसलिंग होगी। 20 को मेडिकल, नॉन मेडिकल, काॅमर्स और 21 को कला संकाय की सीटों पर प्रवेश पाने वालों के प्रवेश फार्म और प्रमाण पत्र चेक होंगे। 22 सितंबर को सभी संकाय की संयुक्त प्रवेश सूची जारी होगीकाउंसलिंग के लिए छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ इन सर्विस शिक्षकों शास्त्री, आचार्य, ज्योतिषाचार्य और भाषा अध्यापक, प्रभाकर का निदेशक प्रारंभिक शिक्षा से जारी प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने दो साल का एनआईओएस से डिप्लोमा प्राप्त किया है उन्हें इस समय अवधि का टीचिंग अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। ड्राइंग टीचर, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर, शारीरिक शिक्षा अध्यापकों को स्कूल संबद्धता प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। एनटीटी बीएड के लिए पात्र नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *