न्यू ईयर पर दिल्ली से धर्मशाला आना सस्ता है, जबकि दिल्ली जाना महंगा। एक यात्री दिल्ली से जब 31 मार्च को उड़ान भरेगा, तो उसे 3,380 रुपये से लेकर 6,449 रुपये तक किराया चुकाना होगा। लेकिन, धर्मशाला से पहली जनवरी को वापसी पर 15 से 25 हजार रुपये तक हवाई किराये के रूप में देने होंगे।
यात्रियों को यह भारी भरकम हवाई किराया पहली और दो जनवरी, को चुकाना होगा, जबकि इसके बाद यात्रियों से सामान्य रूप से ही किराया वसूल किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को हवाई टिकट बुकिंग साइट पर 31 जनवरी को दिल्ली से धर्मशाला विमानन कंपनी स्पाइस जेट और इंडिगो की दो-दो उड़ानें पहुंचेंगी। इस दौरान यात्रियों से 3,380 रुपये से लेकर 6,449 रुपये हवाई किराये के रूप में वसूले जाएंगे। जबकि पहली जनवरी को वापसी के दौरान दिल्ली जाने के लिए दो उड़ानें उपलब्ध रहेंगी। पहली जनवरी को दिल्ली के लिए उपलब्ध होने वाली इन उड़ानों में धर्मशाला से दिल्ली का हवाई किराया 12,534 रुपये से लेकर 15,332 रुपये तक दर्शाया जा रहा है।
दिल्ली से धर्मशाला के लिए दो उड़ानें रहेंगी, इनमें 3,785 रुपये से लेकर 5,243 रुपये किराया रहेगा। दो जनवरी को दिल्ली से धर्मशाला का हवाई किराया 4,961 से 7,169 रुपये है। दो जनवरी को धर्मशाला से दिल्ली जाने का किराया 12,534 से 25,204 रुपये तक है। छोटा रनवे होने के कारण धर्मशाला से उड़ान भरने वाले विमान में कुछ सीटों को खाली रखा जाता है, ताकि जहाज सफलतापूर्वक उड़ान भर सके।