हिमाचल में बीपीएल चयन के बदलेंगे मापदंड, आय सीमा बढ़ाने की तैयारी

Criteria for BPL selection will change in Himachal preparations to increase income limit

हिमाचल में बीपीएल की सूची में चयन के मापदंड बदलेंगे। पात्र परिवारों के लिए आयसीमा में बढ़ोतरी हो सकती है। सरकार ने इसके लिए अधिकारियों को पांच जनवरी से मापदंड तय करने के निर्देश दिए हैं। इन्हें कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलेगी। अप्रैल से बीपीएल परिवारों की सूची में संशोधन की प्रक्रिया शुरू होगी। सूचियों का सत्यापन करने के लिए सीएम ने एसडीएम और बीडीओ की सदस्यीय समिति का गठन करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीपीएल सूची में केवल पात्र परिवारों को ही सम्मिलित करना सुनिश्चित किया जाए। नए दिशा-निर्देशों को जनवरी में होने वाली ग्रामसभा में आम जनता के साथ साझा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बीपीएल परिवारों के चयन के लिए वार्षिक आय में संशोधन पर विचार कर रही है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में बीपीएल के लिए मासिक आयसीमा 2500 और वार्षिक 30,000 है, जो व्यावहारिक नहीं है।

सुक्खू ने ग्रामसभा की ओर से अनुशंसित सूचियों का सत्यापन करने के लिए एसडीएम और बीडीओ की दो सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिए। अंतिम सूची से संबंधित कोई भी आपत्ति संबंधित उपायुक्त और मंडलायुक्त को प्रस्तुत की जा सकती है। बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *