पांवटा साहिब के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भक्तों ने पूजा अर्चना की। इस दौरान भक्त मंडली और कलाकारों ने भजनों से माहौल भक्तिमय बना दिया। विश्वकर्मा मंदिर, गीता भवन, राधाकृष्ण हनुमान मंदिर में हजारों भक्तों ने शीश नवाया। मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी से सजाया गया। कान्हा का पालना झूलाने और दही हांडी जश्न का मनाया गया। मंदिरों में श्रीकृष्णा के जयकारे दिनभर गूंजते रहे। पांवटा साहिब के विश्वकर्मा मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव की खूब धूम रही। स्थानीय मंदिर समिति के उपप्रधान कमलजीत सिंह और मंजू धीमान ने कार्यक्रम की शुरुआत की। भजन संध्या में पांवटा साहिब के कलाकार अतिकांत वर्मा ने अपने भजनों से भक्तिमय माहौल बना दिया। उनके साथ पहुंचे कलाकारों दीपक चौहान, मयंक, करण और शिवम ने भजनों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में विश्वकर्मा मंदिर की महिला मंडल अध्यक्ष मंजू धीमान ने मीडिया कर्मियों, कलाकारों, मंदिर कमेटी का और खास तौर पर नवयुवक मंडल का आभार जताया। वहीं गीता भवन पांवटा साहिब, श्री राधा कृष्ण हनुमान मंदिर और बद्रीपुर मंदिर में जन्माष्टमी पर्व की धूम रही।