पेयजल आपूर्ति गड़बड़झाले की जांच के लिए ठियोग पहुंची टीम, ब्लैक लिस्ट ठेकदारों से की पूछताछ

team reached Theog to investigate the drinking water supply scam, questioned blacklisted contractors

हिमाचल प्रदेश के शिमला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के गड़बड़झाला में विजिलेंस की जांच तेज हो गई है। गुरुवार को घोटाले की जांच के लिए एएसपी नरवीर सिंह राठौर की अगुवाई में गठित टीम ठियोग पहुंची। इस दौरान निलंबित इंजीनियरों, ठेकेदारों और चालकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। टीम ने जल शक्ति विभाग कार्यालय ठियोग पहुंचकर टैंकरों की सप्लाई करने वाले ब्लैक लिस्ट ठेकदारों से पूछताछ की। कई विभागीय कर्मचारियों से भी पूछताछ होगी। एक निलंबित अधिकारी से भी पूछताछ हो रही है। टीम ने टैंकर चालकों से वाहनों के कागजात जांचे। वाहनों की लॉग बुक की जांच भी की।

क्या है मामला
ठियोग उपमंडल में पिछले वर्ष फरवरी से जून के दौरान सूखे के चलते पानी की आपूर्ति टैंकरों से करने का काम ठेके पर दिया गया। आरोप है कि कई जगह पानी की आपूर्ति ही नहीं हुई और भुगतान कर दिया। आरोप यह भी है कि पेयजल आपूर्ति करने वाले टैंकरों के जो नंबर दिए गए। वह मोटरसाइकिल और कारों के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *