मोबाइल चार्जर के तार से बुजुर्ग दंपती का घोंट दिया गला, महिला की मौ#त

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के अति दुर्गम क्षेत्र रशोल में घर में चाय की दुकान चला रहे बुजुर्ग दंपती का मंगलवार रात को मोबाइल के चार्जर से गला घोंट दिया। इसमें बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है। बुजुर्ग का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में इलाज चल रहा है। वारदात को अंजाम देने वालों का पुलिस पता लगाने में जुट गई है। सूचना मिलने के बाद डीएसपी कुल्लू राजेश कुमार और एसएचओ मणिकर्ण मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की गई।

साथ ही फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 के तहत केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि रशोल में मंगलवार रात को बुजुर्ग दंपती का मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटा गया है। दंपती रशोल गांव में जनग में चाय की दुकान चलाते हैं। इस दौरान बुधवार सुबह किसी ने उन्हें अचेत अवस्था में देखा तो उन्हें जरी अस्पताल लाया गया। जहां बुजुर्ग महिला गांगी देवी (60) को मृत घोषित किया गया। जबकि पति धनी राम (65) की हालत काफी गंभीर है।

उनका क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में दाखिल किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि प्रथम दृश्य में दोनों बुजुर्गों का मोबाइल की चार्जर के तार से गला घोंटा गया है। इसमें महिला की मौत हो गई है। शव को पुलिस ने कब्जे में लिया है और शव गृह कुल्लू में रखा गया है। वहीं पति की हालत नाजुक बनी है वह अभी बयान देने की हालत में नहीं है। कहा कि इस वारदात को किसने अंजाम दिया है इसकी जांच चल रही है। घटना के बाद पूरी पार्वती घाटी में सनसनी फैल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *