फर्जी डिग्री मामले में आरोपी अशोनी की 5.80 करोड़ की संपत्तियां अटैच

Fake degree case: Accused Ashoni's assets worth Rs 5.80 crore attached

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिमला ने मानव भारती विश्वविद्यालय सोलन से जुड़े फर्जी डिग्री मामले में आरोपी अशोनी कंवर की 5.80 करोड़ रुपये की सात अचल संपत्तियों को अटैच किया है। ये संपत्तियां हिमाचल, हरियाणा और दिल्ली में स्थित हैं। ईडी ने सोलन के धर्मपुर थाने में दर्ज तीन एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की।

जांच में पता चला है कि मानव भारती विश्वविद्यालय के अध्यक्ष आरोपी राजकुमार राणा ने पत्नी अशोनी कंवर और बेटे मंदीप राणा सहित अन्य सह आरोपियों की मदद से एजेंटों/विद्यार्थियों से पैसे लेकर फर्जी डिग्रियां मानव भारती विश्वविद्यालय सोलन के नाम पर बेचीं। इससे आरोपियों ने 387 करोड़ रुपये कमाए। इन पैसों से राणा, अशोनी और मंदीप ने अपने नाम पर

 और अन्य संबंधित संस्थाओं के नाम पर विभिन्न राज्यों में विभिन्न चल और अचल संपत्तियां खरीदीं। इंडी ने राणा, अशोनी, मंदीप समेत 14 व्यक्तियों और दो विशेष कोर्ट (पीएमएलए) शिमला के समक्ष अभियोजन शिकायत दायर की थी। विशेष न्यायालय ने 4 जनवरी 2023 को मामले में संज्ञान लिया था। ईडी के अनुसार मानव भारती विवि के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अशोनी और मंदीप देश छोड़कर भाग गए थे। इससे पहले इस मामले में ईडी ने 29 जनवरी 2021 को 194.14 करोड़ की चल और अचल संपत्ति कुर्क की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *