हिमाचल प्रदेश में माैसम ने करवट बदली है। प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में शनिवार सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। रोहतांग दर्रा, कोकसर, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के आसपास हल्की बर्फबारी हुई है।
जबकि कुल्लू व शिमला में सुबह से बादल छाए हुए हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पूरी घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है। वहीं वीकेंड पर कुल्लू-मनाली घूमने आए हुए पर्यटकों ने बदले हुए मौसम का आनंद लिया। अटल टनल होकर कई पर्यटक लाहौल पहुंचे।