चंबा के दो अध्यापकों को मिलेगा डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

Himachal Pradesh Two teachers from Chamba will receive Dr APJ Abdul Kalam National Teacher Award

शिक्षा सागर संस्था के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान समारोह में चंबा जिले के दो शिक्षकों को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से नवाजा जाएगा। जिसमें चंबा के युद्धवीर टंडन और सुरेंद्र शर्मा का चयन इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए किया गया है।

युद्धवीर टंडन शिक्षा खंड सुंडला के अधीन आते राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौड़ा में बतौर कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक सेवाएं दे रहे हैं। जबकि, सुरेंद्र शर्मा शिक्षा खंड पांगी के अधीन आती जनजातीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलाल में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। संस्था द्वारा नवाचारी शिक्षकों के योगदान को देखते हुए राष्ट्रीय स्तरीय समिति का गठन किया गया था। जिसने देशभर से आए सैकड़ों आवेदनों में से इन दोनों शिक्षकों का चयन किया। इनका चयन शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों के आधार पर किया गया है।

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित राजगढ़ में 2 फरवरी को इन शिक्षकों को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह उपलब्धि न केवल जिले बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *