हिमाचल प्रदेश में एक व्यक्ति के पेट से निकले 247 ग्राम के 33 सिक्के, इस बीमारी से है पीड़ित

himachal pradesh 33 coins found from young man stomach suffering from mental illness schizophrenia

घुमारवीं शहर स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए एक मानसिक रोगी 33 वर्षीय युवक के पेट से 300 रुपये के 33 सिक्के निकाले हैं। इन सिक्कों का वजन 247 ग्राम पाया गया। युवक को पेट दर्द की शिकायत के बाद 31 जनवरी को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे।

चिकित्सकों ने मरीज के कई टेस्ट किए, लेकिन पेट दर्द के सही कारणों का पता नहीं चला। उसके बाद एंडोस्कोपी की, जिससे पता चला कि युवक के पेट में बड़ी संख्या में सिक्के जमा हैं। इसके बाद चिकित्सक अंकुश के नेतृत्व में ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान दो, दस और बीस रुपये के 33 सिक्के निकाले गए।

डॉ. अंकुश ने बताया कि यह चुनौतीपूर्ण मामला था। मरीज में सिक्के फैले हुए थे। ऑपरेशन थिएटर में सीआर की मदद से सिक्कों की स्थिति का पता लगाया और तीन घंटे चले ऑपरेशन के बाद सिक्के निकाले। डॉक्टर अंकुश ने बताया कि युवक सिजोफ्रेनिया (मनोविदलता) नामक मानसिक रोग से पीड़ित है। इसमें व्यक्ति का वास्तविकता से संबंध टूट जाता है। पीड़ित भ्रम की स्थिति में असामान्य व्यवहार कर बैठता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *