रोहतांग में गिरे बर्फ के फाहे, 19 और 20 को हिमपात का पूर्वानुमान

रोहतांग समेत प्रदेश की कई  ऊंची चोटियों पर रविवार को बर्फ के फाहे गिरे। हालांकि, शिमला, धर्मशाला समेत कई स्थानों पर दिन भर बादल छाए। इससे ठंड बढ़ गई है। मौसम केंद्र शिमला की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में 19 और 20 फरवरी को हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।

17 फरवरी को मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं। हालांकि 17 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र की ओर आएगा। रविवार को रोहतांग, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में बादल छाए रहे। लाहौल में 14 सड़कें बंद रहीं। अटल टनल रोहतांग से होकर छोटे वाहनों की आवाजाही जारी रही। केलांग-मनाली-कुल्लू के बीच अटल टनल रोहतांग के रास्ते एचआरटीसी की बस सेवा में मौसम बाधा बना रहा।

ताबो में न्यूनतम तापमान -6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान ऊना में 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। ऊना, बिलासपुर, मंडी, चंबा, सोलन और सिरमौर में यह चार से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में यह – 3 से -7 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहा। कई क्षेत्रों  में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री अधिकतम रहा। वहीं, दूसरी ओर किसान और बागवान बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं। बारिश न होने से किसान और बागवान परेशान हैं। 

पेयजल स्रोत भी सूखने लग गए
फसलों पर संकट के बादल गहरा गए हैं। किसान और बागवान लंबे समय से अच्छी बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक किसानों की उम्मीदों को मौसम लगातार झटके ही दे रहा है। बारिश की कमी के चलते प्रदेश के कई स्थानों पर पेयजल स्रोत भी सूखने लग गए हैं। इससे आने वाले समय में पानी का संकट हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *