फोरलेन पर डिवाइडर से टकराई बाइक, हरिद्वार के युवक की मौ#त; रिवालसर गए थे घूमने

Road Accident In Bilaspur Bike collided with divider on four lane Haridwar youth died

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर बिलासपुर के कल्लर में एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में हरिद्वार के एक युवक की मौत हो गई। वहीं, शिमला का एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया, जिसका उपचार एम्स बिलासपुर में चल रहा है।

किराये पर ली थी बाइक, रिवालसर गए थे घूमने
दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ चंडीगढ़ से बाइक किराये पर लेकर रिवालसर घूमने गए थे। वापस आते समय यह हादसा हो गया। पुलिस को दिए बयान में कार्तिक शर्मा निवासी गांव रांवी डाकघर सराहन तहसील रामपुर जिला शिमला ने बताया है कि दोस्त अभिनव, अमन ठाकुर, हरमिलन और दिव्यांश के साथ चंडीगढ़ से किराये पर बाइक लेकर मंडी के रिवाल्सर घूमने चले गए।

रविवार को चंडीगढ़ के लिए वापस चल आ रहे थे। रात के समय किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बिलासपुर के कल्लर पहुंचने पर जिस बाइक पर अमन और दिव्यांश बैठे थे, वह डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहा अमन ठाकुर(20) पुत्र मदन ठाकुर निवासी गांव रतनपुर डाकघर करटोट तहसील रामपुर जिला शिमला और दिव्यांश(21) पुत्र राजाराम निवासी गली नंबर-4 नजदीक पांच हनुमान मंदिर पश्चिम अंबर तालाब तहसील हरिद्वार उत्तराखंड घायल हो गए।

एम्स में दिव्यांश की हो गई मृत्यु
मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया, जहां दिव्यांश की मृत्यु हो गई। अमन ठाकुर का उपचार चल रहा है। मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *