मैक्लोडगंज पहुंचे प्रख्यात हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर, सीटीए संचालित तिब्बत संग्रहालय देखा

Hollywood actor Richard Gere arrived in McLeodganj

हॉलीवुड अभिनेता और तिब्बती अधिकारों के समर्थक रिचर्ड गेर मैक्लोडगंज पहुंचे हैं। उन्होंने शनिवार को केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के सूचना और अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के तहत संचालित तिब्बत संग्रहालय का निरीक्षण किया।

उनका यह दौरा तिब्बती स्वतंत्रता आंदोलन के प्रति वैश्विक समर्थन का प्रतीक माना जा रहा है। गेर का यह प्रयास तिब्बत के संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उजागर करने और तिब्बती संस्कृति के प्रति जागरुकता बढ़ाने का है। 

दलाईलामा के करीबी मित्र माने जाने वाले गेर लंबे समय से तिब्बती अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने तिब्बती स्वतंत्रता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई है। तिब्बती नेताओं और सीटीए अधिकारियों ने उनके दौरे का स्वागत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *