इस साल 2,500 किलोमीटर सड़कों की होगी टारिंग, ब्लैक स्पॉट और नालियां भी होंगी दुरुस्त

Himachal Pradesh This year 2500 km of roads will be tarred black spots and drains will also be repaired

हिमाचल में इस साल 2,500 किलोमीटर सड़कों की टारिंग की जाएगी। सरकार के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने टारिंग का लक्ष्य निर्धारित किया है। अगस्त तक सड़कों की टारिंग और क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक किया जाएगा। इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट और बारिश के पानी की निकासी के लिए बनाई नालियों को भी दुरुस्त किया जाएगा। सरकार ने लोक निर्माण विभाग को टेंडर की औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है। हिमाचल में 20 मार्च से टारिंग का काम शुरू किया जाना है। जूनियर इंजीनियर से लेकर अधिशासी अभियंता टारिंग के समय फील्ड में तैनात रहेंगे। टारिंग में गड़बड़ी पाई जाने पर ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

पिछले साल सरकार ने 2,000 किलोमीटर टारिंग का लक्ष्य रखा था। हिमाचल में हर बार बारिश और बर्फबारी के चलते लोक निर्माण विभाग की सड़कों को नुकसान पहुंचता है। कुल्लू, शिमला, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले की सड़कों को विभाग मरम्मत और टारिंग में प्राथमिकता देगा। हिमाचल में मौसम साफ हो गया है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य जिलों के शहरों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री से ऊपर चल रहा है। यह तापमान टारिंग के लिए उपयुक्त है।

उधर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 2500 किलोमीटर सड़कों की टारिंग की जानी है। लक्ष्य इसलिए ज्यादा रखा गया है कि बीते वर्ष कुछ सड़कें टारिंग किए जाने से छूट गई थी। ऐसे में लक्ष्य बढ़ाया गया है। सड़कों के कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इसके लिए अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की गई है।

हिमाचल में ब्लैक स्पॉट होंगे दुरुस्त
शिमला, कुल्लू, चंबा और किन्नौर में ब्लैक स्पॉट है। सरकार ने लोक निर्माण विभाग को इन स्पॉट्स को दुरुस्त करने के लिए टेंडर लगाने को कहा है। जहां जरूरत हो, वहां ओवरब्रिज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *