हैदराबाद से माता चिंतपूर्णी और श्री नयना देवी पहुंचे 20 श्रद्धालु हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार

devotees who came from Hyderabad to visit Mata Chintapurni and Shri Naina Devi became victims of food poisonin

हैदराबाद से हिमाचल प्रदेश के माता चिंतपूर्णी और श्री नयना देवी मंदिर में दर्शन करने आए 35 श्रद्धालुओं में से 20 को फूड पॉइजनिंग हो गई, जिन्हें सिविल अस्पताल अंब में भर्ती कराया गया। इनमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया। डॉ. राहुल कतना ने बताया कि कुछ श्रद्धालुओं ने अपना बनाया खाना खाया, जबकि कुछ ने बाहर से चाऊमीन व मैगी मंगवाई। इसे खाने के बाद 20 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद 18 श्रद्धालु स्वस्थ हैं। श्रद्धालु आरती सिंह ने अस्पताल प्रशासन की सुविधाओं के लिए धन्यवाद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *