हाईकोर्ट के आदेशों के बाद BFI ने नियुक्त किया चुनाव पर्यवेक्षक, रिटर्निंग अफसर ने फिलहाल चुनाव टाला

After the orders of Himachal High Court BFI appointed election observer

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने कोर्ट के आदेशों के बाद चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है। बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने हिमाचल से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर के मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव में भाग लेने वाले एकल जज के आदेश को डबल बेंच में चुनौती दी है।

पूरे देश में मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव 28 मार्च को होने तय थे, लेकिन रिटर्निंग अफसर ने कोर्ट का हवाला देते हुए फिलहाल चुनाव को टाल दिया है। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ इस मामले को सुन रही है। मामले की अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग फेडरेशन की ओर से दो नामित सदस्यों के नाम बीएफआई को भेजे गए थे। इनमें अनुराग ठाकुर के नामांकन को अस्वीकार कर दिया था। हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से इसी कार्यालय आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *