
माैसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश जारी है। वहीं चोटियों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। धर्मशाला में शुक्रवार सुबह मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ने से लोगों को अप्रैल में ही तपन महसूस होने लगी थी। शिमला में भी सुबह 10:30 बजे से बारिश का दाैर शुरू हुआ। हमीरपुर में मौसम के मिजाज बदलने से तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली। बारिश के साथ हवाएं भी कभी तेज, कभी मध्यम गति से चलती चलती रहीं।
बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। बीते कई दिनों से लगातार गर्मी पड़ रही थी। उधर, चंबा जिले में भी बारिश हुई है। जनजातीय क्षेत्र पांगी में ठंड पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गई है। बारिश होने से जिले के किसानों-बागवनों ने राहत की सांस ली है। किसानों में हाकम चंद, नरेश कुमार, प्रताप चंद, सुरेश कुमार, दिलीप कुमार, मुकेश और जगदीश चंद ने बताया कि गेहूं की फसल के लिए बारिश आवश्यक थी।
बीते दिन शिमला, मंडी, कुल्लू और सिरमौर में वीरवार को बारिश और भारी ओलावृष्टि हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के आठ जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का येलाे और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उधर, प्रदेश में खराब मौसम के बीच ऊना जिले में पारा 40 डिग्री के पास पहुंच गया। ऊना में बारिश न होने से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है। केंद्र के अनुसार चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर जिलों में कहीं-कहीं पर बिजली चमकने के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।
चंबा, कांगड़ा और कुल्लू में अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट है। 11 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के ऊंचे इलाकों में कई स्थानों पर बर्फबारी और मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। 12 अप्रैल को लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा जिलों के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 13 अप्रैल से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं।
जोगिंद्रनगर में बारिश के साथ चलीं तेज हवाएं, दिन में छाया अंधेरा
मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में शुक्रवार सुबह आसमान में काले बादल छा गए। बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं। काले बादलों के बीच दिन में अंधेरा छा गया। इससे मंडी-पठानकोट हाईवे पर गुजर रहे वाहनों को हेड लाइट का सहारा लेना पड़ा। तेज बारिश से मेले के आयोजनों में भी खलल रहा। मेला मैदान में बारिश का पानी आने से कारोबारियों को परेशानी उठानी पड़ी। सुबह करीब नाै से दस बजे तक तेज बारिश से मंडी पठानकोट हाईवे पर जलभराव की स्थिति बन गई।
चोटियों में हिमपात, निचले इलाकों में बारिश से किसानों को राहत
शुक्रवार को भी लाहौल की ऊंची चोटियों में ताजा हिमपात हो रहा है। रोहतांग दर्रा के साथ सेवन सिस्टर पीक, बारालाचा सहित ऊंची चोटियों में रुक-रुककर फाहे गिर रहे हैं। जिसे लाहौल के साथ कुल्लू में तापामन गिर गया है। जबकि निचले इलाकों में बारिश से किसान-बागवानों को राहत मिली है। कुल्लू में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं जिला के बागवानों को ओलावृष्टि का डर सता रहा है। फ्लावरिंग के दौर होने से ओलावृष्टि किसान-बागवानों की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है।