खुले आसमां के नीचे रात 11 बजे तक सीएम ने सुनीं जनसमस्याएं, अलग-अलग मांगों को लेकर मिलते रहे लोग

CM Sukhu listened public problems under open sky till 11 pm people kept meeting with different demands

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू कड़ाके की ठंड के बावजूद किलाड़ में देर रात तक लोगों की समस्याएं सुनते रहे। कड़ाके की ठंड में अलाव जलाकर सीएम का दरबार सजा। पांगी के दूरदराज इलाकों के लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीएम से मिले। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। समस्याओं को लेकर जनता की ओर से आवेदनों का अंबार लग गया।

हालांकि, सीएम पहले किलाड़ विश्राम गृह के कमरे में लोगों से बारी-बारी मिल रहे थे, लेकिन बाद में विश्राम गृह से बाहर निकलकर खुले आसमान के नीचे लोगों की देर रात तक समस्याओं को सुनते रहे। प्रशासनिक अमला इस दौरान मौजूद रहा। अधिकतर लोग सड़क, स्कूल, डाॅक्टर और अध्यापकों की मांग को लेकर सीएम से मिले। 

एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके गांव के लिए अभी सड़क नहीं बनी है और न ही सिंचाई के लिए कूहल की सुविधा है। लिहाजा, उन्होंने मुख्यमंत्री को इन समस्याओं से लिखित में अवगत करवाया है। सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के जनजातीय इलाकों के लोगों की समस्याओं को  प्राथमिकता के आधार पर हल करने का ईमानदारी से प्रयास किया जा रहा है।  उन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही पहला राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस जनजातीय क्षेत्र स्पीति में मनाया, जबकि दूसरी बार किलाड़ में मना रहे हैं। एपीएमसी चंबा के चेयरमैन ललित ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने रात करीब 11:00 बजे तक किलाड़ में समस्याओं को सुनकर जनता का दिल जीत लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *