
उपमंडल बंगाणा की पंचायत धुंधला के गांव उप्पर धुंधला में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के श्मशान घाट के पास स्थित तालाब में एक नवजात का शव तैरता हुआ पाया गया। शव देख कर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि नवजात के गले में पत्थर बांध कर फेंका गया था।
ग्रामीणों ने तुरंत इस घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि शिशु (मेल)का जन्म हाल ही में हुआ था और जन्म के तुरंत बाद उसे तालाब में फेंक दिया गया। पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पंचायत उप-प्रधान रमन कुमार ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।इस अमानवीय घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग इस क्रूर कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की सुरक्षा को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया है।