झुग्गी पर गिरा पेड़ आठ वर्षीय बच्चे की मौ#त, पिता घा.यल


 

Hamirpur News Tree fell on slum eight year old child died father injured

हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल के प्रमुख बाजार मैहरे में मिनी सचिवालय भवन के साथ लगती कॉलोनी में प्रवासी मजदूर की झुग्गी पर चील का पेड़ गिरने से एक 8 साल के बच्चे की मृत्यु हो गयी है। रात के समय अचानक तेज हवाएं चलने से चील का पेड़ झुग्गी पर गिर गया, जिस कारण झुग्गी में सोये हुए एक बाप और बेटा उसकी चपेट में आ गए।

स्थानीय युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुए, भारी तूफान के बीच पहले पिता को झुग्गी से निकाला और बाद में 8 साल के बच्चे को निकाला। घायल पिता की पहचान सरवन कुमार के तौर पर हुई है, वहीं मृत्यु को प्राप्त बच्चे का नाम अभिषेक है, जिसकी उम्र 8 साल थी। स्थानीय युवाओं नें इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी उसी समय दे दी थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और अपनी कार्रवाई की है।

प्रवासी परिवार बिहार के दरभंगा जिला के नारायण पुर गांव का रहने वाला है। घायल सरवन कुमार को जिला अस्पताल हमीरपुर रेफेर किया गया है, वहीं बच्चे के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *