दंगल से पहले हेलिकॉप्टर से बरसाए फूल, जीरकपुर के दीपू ने जीती छोटी माली

Sports News Flowers were showered from helicopter before the wrestling Deepu of Zirakpur won the Choti Mali

मैहरी काथला के नाल्टी मोड़ स्थित स्टेडियम में आयोजित दंगल में छोटी माली का खिताब जीरकपुर पंजाब के दीपू पहलवान ने अपने नाम किया। बड़ी माली के लिए भारत सम्राट का मुकाबला मिर्जा ईरान और दिनेश गुलिया के बीच बराबरी पर छूटा। महावीर दंगल कमेटी मैहरी काथला की ओर से आयोजित दंगल में देशभर से करीब 50 नामी पहलवानों ने दम दिखाया। इनमें विशाल मयूर, मोहित, रोहित, अनिरुद्ध सहित भारत केसरी, भारत कुमार और हिमाचल केसरी जैसे खिताब धारी पहलवान आकर्षण का केंद्र रहे।  दंगल की शुरुआत लखदाता स्थान पर चादर और झंडा चढ़ाकर की गई। 

बड़ी माली के विजेताओं को ढाई, छोटी के लिए डेढ़ लाख 
सोमवार शाम को शिव शक्ति दुर्गा मंदिर परनाल में ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो नाल्टी मोड़ अखाड़ा स्थल तक पहुंची। मुख्यातिथि के रूप में दुबई के व्यवसायी और लुहणू मैहरी काथला निवासी सुनील कुमार शर्मा विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने हेलिकाप्टर से अखाड़े में पुष्प वर्षा कर पहलवानों और दर्शकों का अभिनंदन किया। उन्होंने भारत सम्राट बड़ी माली के दोनों विजेता पहलवानों को ढाई लाख रुपये के जोड़ और पांच सीधे मुकाबलों के विजेताओं को डेढ़ लाख रुपये के जोड़ से पुरस्कृत किया।

महावीर दंगल कमेटी को एक लाख रुपये की धनराशि भी भेंट की। गुलजार अखाड़ा जीरकपुर, आरएस अकादमी पटियाला और केसर अखाड़ा पटियाला के पहलवानों ने भी पैनल की कुश्तियों में हिस्सा लिया। इसके अलावा सन्नी रेनवाल-काशी अमृतसर, जॉन्टी-काली तालिब और अभिषेक दिल्ली-जयवीर चंडीगढ़ के बीच सीधे मुकाबले हुए। कार्यक्रम में क्षेत्र के किसान, महिलाएं, युवा और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *